स्थानीय कृष्णा कोचिंग,इंस्टीट्यूट एवम ताराहट कंप्यूटर सेंटर में शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर एक भव्य रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यकर्म का आयोजन संस्था के डाइरेक्टर मदन कुमार अपने शिक्षको के साथ सामूहिक रूप से किया।कार्यक्रम का संचालन er. दिव्य प्रकाश,आदित्य प्रकाश,सलोनी कुमारी एवम सृष्टि कुमारी ने मिल कर किया।कार्यक्रम में माइंड एक्ट,नृत्य,गीत,एवम कॉमेडी शो कपिल शर्मा का आयोजन किया गया।जिसमे सभी बचो ने अपने अभिनय से दर्शको का दिल जीत लिया।इस अभिनय में सृष्टि,शिल्पी,सोभा,खुशबु, सत्यम,हर्षित,प्लव,अनस,बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
निदशक श्री मदन कुमार ने सभी शिक्षको को एवम अतिथियों को गिफ्ट हम्पर देकर सम्मानित किया एवम समापन भाषण में कहा कि शिक्षक,दीपक के समान होतें हैं जो खुद जलाकर समाज को प्रकाशित करता है।
