पिंटू आर्य की रिपोर्ट:-
अनुमंडल मुख्यालय के राष्ट्रीय इंटर विद्यालय दाउदनगर के विज्ञान शिक्षक आबिद हुसैन के पिताजी फारुख हुसैन अंसारी के आकस्मिक निधन पर प्रभारी प्रचार्य दीनानाथ शर्मा की अध्यक्षता में सोक सभा का आयोजन कर उनकी आत्मा की शांति के लिए मोन धारण किया गया।वे मध्य विद्यालय एकोणी के पूर्व समन्वयक एवम शिक्षक अम्बुज कुमार ने उन्हें कर्तव्यनिष्ठ एवम समयनिष्ठ शिक्षक के रूप में याद किया गया।इस अवसर पर पूर्व प्रचार्य कृष्ण कुमार सिंह, शिक्षक महेंद्र सिंह राजू नंदन सिंह,रविरंजन जी,अवधकिशोर,संजीत कुमार,हीरालाल,अरसद हुसैन,सहित सभी शिक्षक एवम आदेशपालक उपस्थित रहे