डांस एंव नाट्य प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

संतोष अमन की रिपोर्ट:-                                       

​देवकुंड(औरंगाबाद) सेवा संस्थान द्वारा आयोजित डांस एंव नाट्य प्रतियोगिता में देवकुंड पब्लिक स्कूल ने राजेन्द्र युवा नाट्य परिषद डुमरा,वाणभट्ट नाट्य कला पीरु को पछङाते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया।

DPS-द्वारा आयोजित नाटक का नाम *धर्म के सौदागर* जिसमें हाल की घटना डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमित राम रहीम के काले कारनामों का विवरण था।

इसके माध्यम से लोगो में यह संदेश दिया गया की धर्म को गंदा न करें और न ही चमत्कारी बाबाओं के चंगुल में न फसें।निर्देशक एंव लेखक आशुतोष मिश्रा थें

इस मौके पर संस्थान के निदेशक पुरषोत्तम प्रभात प्रिंसिपल गौरव मिश्रा , शंम्भू सर,विकास कुमार दुर्गेश,रोहित सिंह, महेश रवि आदि उपस्थित थे

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.