संतोष अमन की रिपोर्ट:-
दाउदनगर सी ओ विनोद सिंह एवं दाउदनगर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पुराना शहर गुलाम सेठ चौक से पश्चिम सड़क पर से बालू लदा ट्रेक्टर पुलिस ने जब्त किया है।थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर की गयी कार्रवाई में एक बालू लदा ट्रेक्टर को जब्त करते हुए उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।बताया जाता है कि ट्रेक्टर के डाला में सोनतटीय क्षेत्र से बालू लोड करने के बाद उपर से इस प्रकार मिट्टी डाल दिया गया था कि देखने से प्रतीत हो कि ट्रेक्टर पर मिट्टी लोड है।जब ट्रेक्टर को रोकवाकर मिट्टी हटाया गया तो बालू लोड पाया गया।पुलिस गिरफ्तार ट्रेक्टर चालक से पूछताछ कर रही है। .