दिनांक 5-9-2017 दिन मंगलवार को पुरानाशहर स्थित ज्ञान ज्योति शिक्षण केन्द्र में शिक्षक दिवस पर एक समारोह का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता संस्था के निदेशक सह सम्पूणाॅनंद एजुकेशनल एन्ड सोशल डेवलपमेन्ट ट्रस्ट के सचिव डा.चंचल कुमार ने किया।समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अनुमंडल पदाधिकारी अनिष अख्तर उपस्थित होकर शिक्षकों एवं बच्चों को जीवन के मंजिल का रास्ता बताया।उन्होने कहा कि आज गुरू एवं शिष्य दोनों को ईमानदारी से काम करने की जरूरत है।बच्चों को चाहिए कि वे अपने माता पिता के सपनो को पूरा करे।उन्हें धोखा न दे।क्योंकि बहुत अरमान से माता पिता अपने बच्चो पर भरोसा रख कर पढाते हैं।संस्था के निदेशक डा.चंचल कुमार ने अनुमंडल पदधिकारी को सम्मानित कर बच्चो को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज के बच्चे ज्यादा समय मोबाइल पर दे रहें हैं जो आगे चलकर मंजिल के रास्ता में बाधा उपस्थित कर सकता है।इससे हमें दूर रहने की जरूरत है।बिहार एक्युप्रेशर योग काॅलेज दाउदनगर के निदेशक डा.पंकज कुमार ने कहा कि बच्चों को अनुशासन में होना जरूरी है।इन्ही बच्चों पर कल का भारत टिका है।इस मौके पर अवकाश प्राप्त शिक्षक किशोरी मोहन मिश्र,जय प्रकाश ,नवीन कुमार,संजय गाॅधी,नाजूदीन अंसारी, सलाहूदीन,तलत अजीज,सहरे हीरा,संजीत सिन्हा,एवं रजनीश उपस्थित हुए।मंच संचालन संदीप मिश्रा किये।
