अंधेरे में दीप की तरह रोशनी फैलाते हैं शिक्षक

नव ज्योति शिक्षा निकेतन  में शिक्षक दिवस का उत्सव मनाया गया । सर्वप्रथम केक काटकर सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन को याद किया। मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर विद्यालय के सभी शिक्षक का सम्मानित किया गया।

  सांस्कृतिक कार्यक्रम का उर्घाटन निदेशक नीरज गुप्ता,महिला कॉलेज के प्रो.अवधेश सिंह,धीरज कुमार,नवीन पांड्य ,शिक्षक संतोष शर्मा ने संयुक्त रूप में फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया।

 प्रो.अवधेश सिंह ने कहा की शिक्षक दिवस सर्वपल्ली डॉ राधा कृष्णन के जन्म दिवस पर मनाया जाता है। सचमुच में शिक्षक अज्ञानता रूपी तिमिर को तिरोहित कर ज्ञान रूपी ज्योति को भरते हैं।

 निदेशक नीरज गुप्ता ने कहा की शिक्षको का सम्मान हो यही हमारी शान है ये शिक्षक दिवस सदा याद दिलाता है गुरु शिष्य का पाठ पढ़ाता है।ये दिवस मानवता का सर्वोत्तम पर्व है।शिक्षक अंधेरे में दीप की तरह रोशनी फैलाते हैं

 

सभी छा्त्राओं ने उत्साह के साथ शिक्षकों को सम्मानित किया और गेम प्रतियोगिता का आयोजन भी किया।आयोजित प्रतियोगिताओं में गुपचुप खाओ, मिर्ची खाओ, रंग मिलाओ समेत कई तरह का गेम शामिल रहे। मंच संचालन छात्र अर्जुन कुमार एवं प्रदीप कुमार ने किया।

छात्र व् छात्राओं ने नृत्य व् संगीत की प्रस्तुति दी।

सभी का प्रस्तुति शानदार रहा।

इस मौके पर प्राचार्य दीपक कुमार, शिक्षक सुमंत पांडेय, नवीन पांडेय, महादेव प्रसाद, लीलावती कुमारी, सोनल कुमारी अमीषा कुमारी, वेद प्रकाश, वीणा देवी ,प्रिया कुमारी, अर्चना कुमारी, सुनीता पूरी, वीरेंद्र प्रसाद, शंभु कुमार, रजंती देवी, मो शाह फैसल आदि प्रमुख रुप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.