छह कमजोर नवजात बच्चों की हुई  पहचान



       दाउदनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ए एन एम के साथ बैठक करते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा.मनोज कुमार कौशीक एवं स्वास्थ्य प्रबंधक विकास शंकर ने उनके कार्यों की समीक्षा की।स्वास्थ्य प्रबंधक ने बताया कि कमजोर नवजात बच्चों की पहचान व ट्रेकिंग की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि अगस्त महीने में छह ऐसे बच्चों की पहचान की गयी है,जिन पर नजर रखते हुए उनके माता पिता आवश्यक सलाह दिये जा रहे हैं।प्रजनन एवं बाल स्वास्थ्य पंजी,स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर आयोजित होनेवाले मासिक बैठक,नियमित प्रतिरक्षण समेत अन्य विषयों पर चर्चा की गयी।कहा गया कि दस सितंबर से राष्ट्रीय कृमि दिवस के अवसर पर आंगनबाड़ी केंद्रों एवं स्कूलों में एक से 19 आयुवर्ग के लोगो को अलबेंडाजोल का टेबलेट खिलाया जाना है।इस अभियान की शत प्रतिशत सफलता सुनिश्चित हो।इस मौके पर बीसीएम शशीकांत कुमार,डीआरयू के प्रखंड प्रबंधक नितेश कुमार,पाथ के प्रखंड मॉनीटर अरविंद कुमार सिंहा,लेखापाल सुनील कुमार,प्रखंड मूल्यांकन एवं अनुश्रवण सहायक आलोक कुमार प्रमुख रुप से मौजूद थे।                                      

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.