दाउदनगर टैली क्लासेस में शिक्षक दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। गुड़िया, आकांक्षा, सुमन ,प्रवीण ,पुनीत ,प्रेम समेत सभी छात्र छात्राओं ने उत्साह के साथ शिक्षकों को सम्मानित किया और गेम प्रतियोगिता का आयोजन भी किया।आयोजित प्रतियोगिताओं में” केला खाओ प्रतियोगिता, बैलून फुलाओ समेत कई तरह का गेम शामिल रहे। इस मौके पर शिक्षक आशीष कुमार, अनिशा कुमारी, संतोष कुमार ,ओम प्रकाश कुमार आदि प्रमुख रुप से मौजूद रहे।
