​जन्मदिनं पर पेड़  लगाओं  जीवन बचाओ-अभाविप

संतोष अमन की रीपोर्ट:-


आज ओबरा में अभाविप ओबरा की इकाई के द्रारा भारत के द्वित्तीय राष्ट्रपति सर्व पल्ली राधा कृष्णन के जन्म दिवस के पावन अवसर पर नगर सह मंत्री मो साकिब के नेतृत्व में बभनडीहा गाँव मे 5 पेड़ लगाया गया ओर इसकी रक्षा करने का संकल्प लिया गया इस बारे में अभाविप कार्यकर्ता पुष्कर ने बताया कि आज शिक्षक दिवस है और सर्व पल्ली राधा कृष्णन ने शिक्षक के रूप में पर्यावरण के लिए काफी काम किया है और आज हम मानव ने अपने लालच में पर्यावरण के साथ काफी खेलवाड़ किया है जिसका खामियाजा हमे भुगतना पड़ रहा है अतः हमें पेड़ लगाना होगा और उसकी रक्षा का संकल्प लेना होगा तभी जाकर हम जीवित रह सकते है मो साकिब ने बताया कि ओबरा अभाविप की टीम लगातार वृषारोपन अभियान गांव गांव में चला रही है और आगे भी चलाएगी इस अवसर पर सोनू सलीम ,जावेद ,मो सम्मिम   आलमगीर सलीम इत्यादि उपस्थित थे

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.