बारुण:-डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस और शिक्षक के सम्मान में शिक्षक दिवस पर विवेकानंद ट्यूशन सेंटर,सोहर बिगहा,जोगिया में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम का आयोजन और प्रबंधन बच्चों ने ही किया।अभाविप कार्यकर्ता सह राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक संजीत कुमार बच्चों को शिक्षा देने का भी काम करते हैं।इस कार्यक्रम का उद्घाटन संजीत कुमार ने फीता काटकर एवं सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की तस्वीर पर मालार्पण करके किये।इसके बाद केक कटा गया।उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा की शिक्षक राष्ट्र के निर्माता होते है। राष्ट्र के नवनिर्माण में जितनी भूमिका लड़को की है उतनी ही लड़कियो की भी है।लड़कियो को अवसर मिलने की देरी है,ओ लड़को से कहीं आगे निकल सकती हैं।संजीत कुमार एक अच्छे समाजसेवी भी हैं। उन्होंने बताया की बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ के तहत मेट्रिक के छात्राओ को निशुल्क शिक्षा देंने का काम करेंगे।सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन अंकिता कुमारी ने की।स्वागत गीत मधु और ज्योति ने गाई।इस अवसर पर बच्चों ने गीत ,संगीत,कविता आदि भी प्रस्तुत किये।कार्यक्रम का समापन *रघुपति राघव राजा राम* से हुई।इस अवसर पर ,रूपा,रिंकी,प्रियंका,संध्या,,सत्येंन्द्र,अमन,नितीश,जसवंत कुमार सहित अन्य दर्जनों छात्र उपस्थित थे।

