स्कूलों और कॉलेजों में शिक्षक दिवस की धूम, शिक्षकों को किया गया सम्मानित

संतोष अमन की रिपोर्ट:-


शिक्षक दिवस के अवसर पर विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।विवेकानंद मिशन स्कूल में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए निदेशक डा.शम्भू शरण सिंह ने  कहा कि डा. सर्व पल्ली राधा कृष्णन का दर्शन के क्षेत्र में जो योगदान है उसे दुनिया स्मरण करती है। उन्होंने कहा कि शिक्षक जब भी क्लास में जायें तो पाठ्यक्रम प्रारंभ करने से पूर्व बच्चों को जीवन जीने की कला के टिप्स दो चार पंक्ति में रोजाना अवश्य दें।प्राचार्य चंद्रशेखर नायक व मैनेजर सुनील कुमार सिंह ने उदघाटन किया।

सभी शिक्षकों व शिक्षिकाओं के साथ केक काटा गया। कार्यक्रम का संचालन समीर व कशिश, अविनाश व अदिति, साक्षी गोपाल व अंजली तथा प्रशांत व अविशि ऐश्वर्या की जोड़ी ने किया।सांस्कृतिक कार्यक्रम में अभिनीत कात्यायन, युक्ता, मिशा, रौनित, वैष्णवी, सिमरन, श्रृष्टि, अनुष्का, ज्ञानी, पूजा, आर्या, अभिनीत, आरुही, कोमल के प्रदर्शनों ने प्रशंसा बटोरी।

बच्चों ने किया सम्मानित-टैली क्लासेस में शिक्षक दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। गुड़िया, आकांक्षा, सुमन ,प्रवीण ,पुनीत ,प्रेम समेत सभी छात्र छात्राओं ने उत्साह के साथ शिक्षकों को सम्मानित किया और गेम प्रतियोगिता का आयोजन भी किया।आयोजित प्रतियोगिताओं में” केला खाओ प्रतियोगिता, बैलून फुलाओ समेत कई तरह का गेम शामिल रहे। इस मौके पर शिक्षक आशीष कुमार, अनिशा कुमारी, संतोष कुमार ,ओम प्रकाश कुमार आदि प्रमुख रुप से मौजूद रहे।आकर्षक रहीं प्रतियोगिताएं-मौलाबाग मेन रोड स्थित लक्ष्य कोचींग में शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों ने केक काटा।शिक्षकों के बीच कई तरह की आकर्षक प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी,जिसमें निर्णायक की भूमिका छात्र छात्राओं ने निभायी।निदेशक ओमप्रकाश कुमार,प्रबंध निदेशक ब्रजेश कुमार,शिक्षक देव कुमार,ललन कुमार,अभिषेक कुमार,उतम कुमार,रीता कुमारी,रजनीश कुमार,अशोक कुमार,अशरफी खां, आदि भी मौजूद रहे।*अन्य संस्थानों में भी मनाया गया समारोह-कंप्यूटर शिक्षण संस्थान वी सी एस आर एम,कृष्णा कोचिंग इंस्टीच्यूट,संत माइकल पब्लिक स्कूल,ब्रीटीश लिंगुआ पब्लिक स्कूल,आर्यभट्ट कोचिंग सेंटर समेत अन्य सरकारी व गैरसरकारी शिक्षण संस्थानों में शिक्षक दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया।

 

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.