दाउदनगर अनुमंडलीय जगदेव विचार मंच की बैठक अध्यक्ष डाॅ0 रामवचन सिंह की अध्यक्षता में गया रोड स्थित मंच कार्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी 16 सितम्बर को बाजार समिति प्रांगण में अमर शहीद जगदेव प्रसाद का शहादत समारोह मनाने का निर्णय लिया गया। संयोजक ललन प्रसाद ने सदस्यता अभियान चलाने पर भी जोर दिया। उन्होने कहा गांव-गांव जाकर प्रचार प्रसार करने की जरूरत है। गांवों में लोगों को सदस्य भी बनाया जाना चाहिए। समारोह के मुख्य अतिथि रालोसपा नेता जेपी वर्मा होंगे तथा उद्घाटन शोषित समाज दल के नेता रघुनीराम शास्त्री करेंगे। सचिव उमानाथ भगत ने कहा स्थानीय नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को भी आमंत्रित किया गया है। इस अवसर पर स्थानीय सदस्यों के अलावा गणमान्य लोग उपस्थित थे।