आज शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर ओबरा के मॉडर्न क्लास में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन अभाविप कार्यकर्ता ओर इसके निर्देशक पुष्कर अग्रवाल ,,ओबरा के लोकप्रिय पत्रकार शुभम पाण्डे ,ओर अभाविप नगर मंत्री ने रजनीश कुमार ओर राजन ने सयुंक्त रुप से फीता और केक काट कर किया
इस अवसर पर बच्चों को सम्बोधित करते हुए पुष्कर ने कहा कि सर्व पल्ली का स्थान भारत के इतिहास में सबसे ऊपर है उन्होने एक शिक्षक के रूप में ऐसे समाज की स्थापना की है जिससे भारत का नव निर्माण हो रहा है शिक्षक समाज का शिल्पकार होता है जो अपने मेहनत के बदौलत नए समाज का निर्माण होता है शुभम ने कहा कि आज भारत की बड़ी आबादी युवा की है अतः अभी शिक्षक की भूमिका काफी बढ़ गयी है आज के युवाओं को शिक्षक के विचारों को अपने जीवन मे उतारने की जरूरत है तभी जाकर उनका जीवन सफल हो सकता है और तभी जाकर भारत विकसित हो सकता है इस अवसर पर सोनू रौशन अंकित निधि, नेहा इत्यादि छात्र छात्राए उपस्थित थे
