दिनांक – 04 : 09 : 17 राष्ट्रीय इंटर स्कूल दाउदनगर में प्रेरको, टोला सेवकों तथा तालिमी मरकज के स्वंसेवको की बैठक डा संजय कुमार सिंह – प्रखण्ड कार्यक्रम समन्वयक के अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई । बैठक में 8 सितंबर को धुम – धाम से अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस मनाने का फैसला किया गया एवं निर्णय लिया गया कि प्रखण्ड के सभी पंचायतो में साक्षरता रैली निकाली जाएगी एवं रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे ।11 सितम्बर को प्रखण्ड स्तर पर दाउदनगर ब्लाॅक कार्यालय मैदान से एक विशाल साक्षरता रैली निकाली जाएगी जिसमे प्रेरक, टोला सेवक एवं तालिमी मरकज के स्वयंसेवक तथा उनके नवसाक्षर व वी0 टी0 तथा अन्य विद्यार्थी भाग लेंगे ।रैली मे मुख्य अतिथि के रूप में अनुमंडल पदाधिकारी अनुमंडल एवं पुलिस पदाधिकारी,प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी सहित जिला साक्षरता के सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी, एस0 आर0 जी0 डा विनोद कुमार सिंह को आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया ।14 सितंबर को औरंगाबाद मुख्यालय में साक्षरता सप्ताह के समापन समारोह के अवसर पर आयोजित समारोह मे दाउदनगर से “कौशल विकास” पर झांकी ले जाने का निर्णय लिया गया । बैठक में लेखा समन्वयक श्री राजपति राम, सहित संजय गांधी, सतीश चौधरी, किशोरी चौधरी, ओमप्रकाश, विनोद रिखियासन, रजनीश कुमार, सुनील कुमार, भाष्कर कुमार, रविंद्र कुमार, धीरेन्द्र सिंह,संतोष कुमार, राजेंद्र चौधरी, संगीता कुमारी, गीता, सीता, ममता, पिंकी, आफशां खातुन , गुलिस्तानाज, रूही बानो, विलकीस खातुन गुलनाज प्रवीण एवं अन्य लोग उपस्थित थे ।

