डीएम से मिलेगा रौनियार वैश्य समाज का शिष्टमंडल

दाउदनगर रौनियार वैश्य समाज द्वारा आरटीपीएस काउंटर से एवं तत्काल सेवा के तहत जाति प्रमाण पत्र नहीं बनने से संबंधित लिखित शिकायत  डी एम से की जाएगी।इस आशय का निर्णय रविवार की रात रौनीयार वैश्य स्थल में आयोजित इस समाज की बैठक में लिया गया।बैठक में कहा गया कि जाति प्रमाण पत्र सीधे तौर पर अंचल कार्यालय के आरटीपीएस काउंटर से नहीं बन पा रहा है।कर्मियों द्वारा बताया जा रहा है कि सॉफ्टवेयर में इस जाति वैश्य समाज के समेत कई अन्य जातियों नाम लोड नहीं है।यह स्थिति एक जनवरी 2016 से ही है और आज तक सुधार नहीं हो पाया है।वसुधा केंद्र या साइबर कैफे में आवेदन ऑनलाइन करने के बाद प्रक्रिया के तहत कई दिनों में यह प्रमाण पत्र बन पा रहा है।जल्द ही समाज का शिष्टमंडल डी एम से मिलकर ज्ञापन सौंपकर  इस समस्या की ओर उनका ध्यान आकृष्ट कराएगा।बैठक की अध्यक्षता करने वाले उपाध्यक्ष राजेश उर्फ राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि संगठन की मजबूती पर बल दिया गया।सामाजिक,आर्थिक व राजनीतिक एकजुटता पर चर्चा की गयी।कहा गया कि लगातार हो रही बैठकों से नयी उर्जा का संचार हुआ है।इस मौके पर सचिव संजय प्रसाद,कोषाध्यक्ष घनश्याम प्रसाद,धीरज कुमार,आलोक टंडन,गोलू कुमार,केदारनाथ गुप्ता,जीतेंद्र प्रसाद,अरुण प्रसाद गुप्ता,नरेश प्रसाद गुप्ता,धनेश प्रसाद गुप्ता,ओपी गुप्ता,गणेश कुमार ,संजय गुप्ता आदि प्रमुख रुप से मौजूद थे।

One comment on “डीएम से मिलेगा रौनियार वैश्य समाज का शिष्टमंडल
  1. Rabindra Nath Gupta says:

    Good to read that Daudnagar Rauniyar Samaj is proactive in seeking it’s due. My forefathers hail from village Belawn which is I believe about 15 kms from Daudnagar. Hence I felt quite interested in the news – Rabindra Nath Gupta, Kolkata.

Leave a Reply to Rabindra Nath Gupta Cancel reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.