
ज्ञान दीप समिति के पिछले बैठक में यह फ़ैसला लिया गया था कि इस वर्ष उनके मंच के अंतर्गत नक़ल अभिनय प्रतियोगिता का आयोजन नाहीं किया जाएगा। यह ख़बर सुनने के बाद लोगों में काफ़ी निराशा देखने को मिल रही थी। ख़ास कर महिलाओं का कहना था कि पुरानी शहर में एक मात्र प्रतियोगिता हुआ करता था और ओ भी बंद होने से नक़ल देख नहीं पाएँगे। इन सब के बीच सदस्यों ने एक बार फिर बैठक बुलाई जिसमें नक़ल अभिनय प्रतियोगिता कराने का निर्णय लिया गया।
बैठक की अध्यक्षता समिति के सचिव चिंटू मिश्र ने की।
जिसमें सभी सदस्यों की सहमति से नकल अभिनय प्रतियोगिता कराने का निर्णय लिया गया। पुरानी शहर जीवतिया के समय फिर से गुलज़ार होगा और प्रतियोगिता में नकल, झांकी, एकांकि और विभिन्न पात्रों के अभिनय का दर्शक आनंद ले पाएँगे। चिंटू मिश्रा ने बताया कि विजय शंकर उर्फ़ भुट्टो ने भी सहमति जताई और कहा है की किसी तरह की कोई बात नही है और मैं कार्यक्रम में साथ हूँ। अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष ने भी प्रतियोगिता कराने की सहमति जताये हैं।
मंच संचालक संतोष अमन ने कहा कि ज्ञान दीप समिति सभी कलाकारों का पंसदीदा मंच रहा है। सभी कलाकारो में भी उदासी छाईहुई थी लेकिन प्रतियोगिता होने की खबर से सभी में ख़ुशी की लहर है। सभी कार्यक्रम पूर्व निधार्रित समय के अनुसार ही होगा। नकल अभिनय प्रतियोगिता के लिये भव्य मंच बनाया जायेगा। इस बैठक में उपसचिव मन्नू कुमार, अलोक कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, पंकज खत्री, विकाश कुमार, मुन्ना, सूरज, मो.इस्राईल, वंशीधर, चन्दन, मुकेश, धीरेन्द्र कश्यप, सेंचु सागर, अजित, मुकेश केशरी, जियाउल रहमान, सन्तोष, संजय, उत्तक्ल कुमार एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहें।