दाउदनगर पटेल मूर्ति निर्माण समिति की बैठक समिति के संयोजक संजय पटेल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में निर्माण कार्य की प्रगति से लेकर उदघाटन तक की विस्तार से चर्चा की गई ।सर्वसम्मति से तय किया गया कि उदघाटन के लिये गुजरात के पट्टीदार आंदोलन के राष्ट्रीय अघ्यक्ष हार्दिक पटेल एवं भारत सरकार की मंत्री अनुप्रिया पटेल,पूर्व राज्यपाल प्रो.सिद्धेश्वर प्रसाद से समय लिया जाये।इस कार्य के लिये संजय पटेल एवं पूर्व मुखिया भगवान प्रसाद को अधिकृत किया गया।श्री पटेल ने बताया कि मूर्ति अनावरण के अवसर पर एक स्मारिका भी छपवाया जायेगा जिसपर दानदाताओ का नाम व फोटो अंकित होगा।इस बैठक में अधिवक्ता श्रीनिवास सिंह,गजाधर प्रसाद,रघुवंश सिंह,भगवान प्रसाद,विद्यानन्द सिंह,वृजकिशोर शर्मा,दीनदयाल सिंह आदि प्रमुख रुप से उपस्थित थे।