दाउदनगर बाल कल्याण शिक्षा संस्थान के प्रखंड इकाई की बैठक भखरुआं गया रोड स्थित ज्ञान सागर कोचिंग सेंटर में प्रखंड अध्यक्ष देवदत पाठक की अध्यक्षता में संपन्न हुई।सचिव सह महावर पंचायत के मुखिया अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि पटना में दस सितंबर को होनेवाले सम्मेलन की सफलता एवं तैयारी पर विशेष तौर पर चर्चा की गयी।संगठन की मजबूती पर चर्चा की गयी और कहा गया कि सांगठनिक एकता से ही सफलता प्राप्त होती है।सम्मेलन स्थल की सूचना प्रखंड सचिव देंगे।प्राइवेट स्कूलों के रजिस्ट्रेशन के नवीकरण करने के लिए आवेदन देने हेतू सदस्यों को निर्देश दिया गया।यू डेस संख्या प्राप्त निजी विद्यालयों के शिक्षकों के प्रशिक्षण संबंधित प्रपत्र की जानकारी दी गयी।इस बैठक विजय कुमार, कोषाध्यक्ष रामकिशुन पांडेय,उपाध्यक्ष प्रेमचंद कुमार सिंह,अभय कुमार,धीरेंद्र कुमार,सुनील कुमार आदि प्रमुख रुप से उपस्थित रहे।
