यह समाज नही है  किसी का बंधुआ वोटर 

  दाउदनगर अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा द्वारा आयोजित गणिनाथ जयंती समारोह की सफलता हेतु आयोजकों ने सभी आगंतुक अतिथियों का आभार प्रकट किया है।शनिवार को दाउदनगर के सोनतटीय क्षेत्र स्थित बाबा भूतनाथ मंदिर में आयोजित इस महोत्सव मुख्य अतिथि के रुप में केंद्रीय राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा एवं ओबरा विधायक वीरेंद्र कुमार सिंहा समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित हुए। हलवाई समाज के प्रदेश अध्यक्ष मदन प्रसाद गुप्ता ने कहा कि यह समाज किसी का बंधुआ वोटर नहीं है,जो राजनीतिक दल इस समाज को हिस्सेदारी देगा,यह समाज उसे साथ देगा।बिहार के सभी जिलों में भ्रमण कर समाज को जागरुक व संगठित किया जा रहा है और यह समाज आनेवाले समय में एक बड़ी ताकत बनकर उभरेगा।समाज के  गया जिला अध्यक्ष, औरंगाबाद जिला अध्यक्ष, संजीव कुमार डेहरी, राकेश कुमार फेसर,  पिंटू कुमार, दिलीप प्रसाद गुप्ता, विनय प्रसाद , समेत कई लोग आए थे। अध्यक्ष प्रह्लाद प्रसाद और सचिव पप्पु गुप्ता ने अपने विचार से लोगो को जागरूक करने का कार्य किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम योगदान मंजीत, प्रमोद, भोला, रोहित ,अविनाश, शारदा वृक्ष ,जीतेन्द्र कुमार, समेत अन्य लोगों ने योगदान दिया। 


सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने दी आकर्षक प्रस्तुती- 

बाबा गणिनाथ जयंती के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में टैली क्लासेस और ज्ञान मिशन पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा  स्वागत गान ,सामूहिक गीत ,कैसेट डांस ,मेहंदी रचाओ प्रतियोगिता,  क्विज प्रतियोगिता,भाषण प्रतियोगिता प्रस्तुत किया गया। निर्णायक मंडली में हलवाई समाज के औरंगाबाद जिला अध्यक्ष और गया जिला अध्यक्ष रहे ।

स्वागत गान और कैसेट डांस में शिवानी,नेहा,रूपा, निशा रही ।क्विज प्रतियोगिता में ग्रुप बी ने ए को पराजित  किया। क्विज में सामान्य ज्ञान और कंप्यूटर से आधारित प्रश्न पूछा गया था,क्विज में हर्ष, काब्यराज, किशन  ,विकाश ,सुरेन्द्र  समेत कई लोग शामिल थे।क्विज प्रतियोगिता में सुमन, आकांक्षा, गुड़िया की देखरेख में संपन्न हुई। मेहंदी प्रतियोगिता में 8 प्रतिभागी शामिल हुए थे।पांच मिनट में अपने हाथ में मेहंदी लगानी थी ,इस में सबसे अच्छा प्रदर्शन का पुरुस्कार सुमन को दिया गया। उसके बाद आकांक्षा और तीसरे स्थान पर गुड़िया  चौथे स्थान पर रही ।  कार्यक्रम का संचालन संतोष अमन ने किया  सांस्कृति कार्यक्रम में सहयोग अविनाश कुमार, पुनीत कुमार, जयप्रकाश कुमार ने किया। टैली क्लासेस के आशीष कुमार ने कहा कि हर लोगो के अंदर कला है बस उसे निखारने की जरुरत है। इसके लिये लोगों को आगे आनी चाहिये आज के समय में कंप्यूटर का ज्ञान भी अति आवश्यक हो गई है।       


           

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.