दाउदनगर शहर के पूरी मुहल्ला स्थित सांई डेयरी दाऊनगर में शराजीव रंजन गहलोत के नेतृत्व में बजरंग दल की बैठक आयोजित की गई जिसका संचालन दीपक दयाल ने किया। कहा गया कि नगर परिषद बोर्ड ने निर्णय लिया था कि मछली-मुर्गा मार्केट के स्थान पर मॉल बनवाया जाएगा और मछली-मुर्गा दुकानदारों को अन्यत्र स्थान दिया जाएगा। मगर आज तक इस दिशा में कोई कारगर कार्रवाई नहीं दिख रही है। हनुमान मंदिर के पास मुर्गे का दुकान एवं मछली मार्केट होने से आमजन परेशान हैं।मछली मार्केट के छत के ऊपर स्वामी दयानंद पुस्तकालय भी है। हनुमान मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को कठिनाई हो रही है।शहर के मुख्य सड़क व व्यापार वाला इलाका होने के कारण लोग परेशान हैं।खुले में मछली-मुर्गे का दुर्गंध फैला रहता है साथ-ही-साथ मछली और मुर्ग के मलवे से वातावरण भी प्रदूषित हो रही है।बैठक में मांग करते हुए कहा गया कि नगर परिषद द्वारा लिए गये निर्णय पर त्वरित कार्यवाई किया जाए अन्यथा इस विंदु पर न्यायालय जाने के लिये हमलोग(बजरंग दल) स्वतंत्र होगी। इस बैठक में प्रमुख रूप से बजरंग दल के पिंटू यादव , केशरी जी ,शंकर दयाल, पवन कुमार ,श्याम कुमार पाठक,सोनू बाबा,रवि कुमार, संजय मिश्रा, रितेश कुमार,अमित कुमार ,बंटी गहलौत,कुश सिन्हा,विकाश कुमार समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
