
पिंटू आर्या की रिपोर्ट:-
दउदनगर के सोन तटीय इलाक़े में एक बार फिर से एक युवक के डूबकर मरने की ख़बर आयीं है। कुछ दीनों पहले ही एक घटना प्रकाश में आया था जब एक युवक सोन नदी में नहाने के क्रम में डूब कर मार गया था। आज भी घटना नहाने के क्रम में हुई है। घटना दाउदनगर नासरीगंज के बीच निर्माणाधीन सोन पुल के पास जमालपुर घाट के पास की है। 18 वर्षीय युवक शानु रंजन की डूबने के कारण मौत हो गयी। मृतक युवक अरवल जिला के मेहंदिया थानाक्षेत्र स्थित मधुशर्मा मठिया गांव निवासी उमेश कुमार रंजन का पुत्र बताया जा रहा है। जो अरवल जिले के पहलेजा में विकास मित्र हैं। बताया जाता है कि वह दाउदनगर के भखरुआं में रहकर पढ़ाई करता था और वह इंटरमीडीयट का छात्र था। रविवार की दोपहर वह सोन नदी में नहाने गया उसी दौरान पानी की गहराई में चला गया और डूबने से उसकी मौत हो गयी। काफी मशक्कत के बाद शाम तक उसका शव सोन नदी से खोजकर निकाला गया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है।