
संतोष अमन की रिपोर्ट:
दाउदनगर पुलिस द्वारा शराब पर एक बड़ी सफलता हांथ लगी है। गुप्त सूचना के आधार पर दाउदनगर से सटे केरा गाँव में स्थित बादल ईंट भट्ठा पर छापा मारकर भारी मात्रा में शराब बरामद की गई है। एसडीपीओ संजय कुमार एवं थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह के नेतृत्व में जब छापा मारा गया तो पुलिस को बंद पड़े उक्त ईंट भट्ठा पर ईंट से बने टीन से छाये हुए एक कमरा से शराब का बड़ा खेप मिला।

थानाध्यक्ष ने बताया कि 5669 बोतल हरियाणा के अंबाला निर्मित लिखा हुआ अंग्रेजी शराब और 70 पाउच 200 एम एल का झारखंड निर्मित देशी शराब जब्त किया गया है।जब्त शराब की बोतलों में रॉयल स्टेग के 180 एम एल का 77 कार्टून (प्रत्येक कार्टून में 48 बोतल यानी कुल 3696 बोतल) व अलग से 65 बोतल ,375 एम एल का 47 कार्टून(प्रत्येक कार्टून में 24 बोतल यानी 1128 बोतल), ऑफीसर च्वायस के 180 एम एल का 454 बोतल व 375 एम एल का 326 बोतल और 70 पीस देशी पाउच तथा एक बंडल देशी शराब के पाउच का रैपर,एक छोटा गैस सिलेंडर,एक खाली ड्रम जब्त किया गया है। जब्त किये गये शराब के कार्टून व बोतल को ट्रेक्टर पर लादकर थाना लाया गया। कुल 1304 लीटर अंग्रेजी व 14 लीटर देशी शराब बरामद किया गया है। पुलिस द्वारा प्राथमीकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।छापेमारी टीम में दाउदनगर थाना के सब इंस्पेक्टर शेखर सौरभ, भगवान प्रसाद सिंह, सहायक अवर निरीक्षक पंकज कुमार सिंह एवं पुलिस बल शामिल थी। समाचार लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।