दाउदनगर पुराना शहर स्थित जोडामंदिर के प्रांगण में प्राण विद्या पीठ के तत्वाधान में प्राण विद्या पीठ के अध्यक्ष रंजन भाई ने पर्यावरण को संतुलित बनाने हेतु पौधारोपण किया।बताया गया कि जन जागृति लाते हुए पौधा लगाकर लोगो को पर्यावरण संतुलन में वृक्ष के महत्व को बताया जा रहा है।प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन मे प्रत्येक वर्ष कम से कम एक वृक्ष लगाना अनिवार्य है, नही तो जीवन व्यर्थ है।जीवन को संतुलित बनाने में वृक्ष ही आधार है,वृक्ष ही आहार है इससे अलग हम स्वस्थ जीवन नही जी सकते हैं।वृक्ष के अभाव में वातावरण में ईर्ष्या, द्वेष, वैमनस्यता ,खिन्नता,महामारी जैसे अनेको संकट मंडरा रहे है, पर्याप्त वृक्ष लगाकर इन समस्याओं का समाधान संभव है अन्यथा कोई उपाय नही है।क्योंकि वृक्ष ही हमारे जन्म और पालन करने में सहयोगी है।इस मौके पर प्राण विद्या पीठ के सचिव अरविंद कुमार,सलाहकार नवीन कुमार,भाजयुमो जिला मंत्री विवेकानंद मिश्र,भाजयुमो नेता सुनील दुबे,धीरज पाठक,मनीष कुमार मौजूद रहे।
