पुरानी शहर स्थित चौक पर राजेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में ज्ञान दीप समिति पुराना शहर के तत्वाधान में स्थानीय नागरिकों का एक सभा का आयोजन किया गया,जिसमें जीउतिया पर्व के अवसर पर नकल अभिनय प्रतियोगिता नहीं कराने का निर्णय लिया गया।पिछले वर्ष की कुछ घटनाओं का जिक्र करते हुए बैठक में निर्णय लिया गया कि इस वर्ष पुराना शहर चौक पर जिउतिया पूजा के अवसर पर किसी प्रकार का न तो मंच बनेगा और न ही किसी प्रकार का प्रतियोगिता का कार्यक्रम किया जाएगा । यदि किसी के द्वारा ऐसा प्रयास किया जाएगा तो उसके विरुद्ध प्रशासनिक अधिकारियों को लिखित सूचना दी जाएगी।भव्य पांडाल बनाकर व रोशनी की व्यवस्था कर पूजा अर्चना की जाएगी।बैठक में शामिल निवर्तमान वार्ड पार्षद रामावतार चौधरी ने बताया कि पूजा लाइसेंसधारक रामजी प्रसाद के अनुपस्थित रहने के कारण उनके मोबाइल पर बात की गयी तो उन्होंने भी कहा कि सर्वसम्मति से लिए गये निर्णय से सहमत हैं।अध्यक्ष अभिषेक कुमार उर्फ बिनु ने भी मोबाइल पर निर्णय से सहमति जतायी।इस बैठक में राजकुमार रजक,विजय शंकर उर्फ भुट्टो,राजेंद्र चौधरी,ललन चौधरी,प्रिंस कुमार,मुन्ना कुमार,दिग्गज कुमार आदि प्रमुख रुप से मौजूद रहे।

