पुरानाशहर स्थित ज्ञान ज्योति शिक्षण केन्द्र में एक सभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता संस्था के निदेशक सह सम्पूणाॅनंद एजुकेशन एंड सोशल डेवलपमेन्ट के सचिव डा.चंचल कुमार ने किया। सभा को संबोधित करते हुए उन्होने कहा की परिश्रम के अलावा कोई रास्ता नही।बच्चें यदि सही ढंग से मेहनत करें एवं उन्हे सही शिक्षा दिया जाय तो वे सफलता के मंजिल आसानी से तय कर सकते हैं।कुछ वैसे भी बच्चे होते हैं जो पैसे के अभाव में पढ़ नही पाते हैं वैसे बच्चों को यह संस्था निःशुल्क शिक्षा देगी।यह संस्था शुरू से ही गरीबो के लिए समपिॅत है।साथ ही साथ उन्होने यह भी कहा कि इन्हीं बच्चों पर कल का भारत टिका हुआ है।इसलिए इन्हे और शिक्षित करने की जरूरत है।इस मौके पर संस्था के सहयोगी शिक्षक संदीप कुमार ,जय प्रकाश , नवीन कुमार, रजनीश, विनोद मालाकार,आदि उपस्थित रहें।
