दिनांक – 1 : 9 :17 को दाउदनगर के मौलाबाग स्थित आर्यभट्ट कोचिंग सेंटर के प्रांगण में दाउदनगर के वयोवृद्ध समाजवादी नेता मिनी रामबिलास सिंह एवं ओबरा प्रखण्ड के वयोवृद्ध कांग्रेस नेता हरिहर पाठक को श्रधांजलि अर्पित की गई । श्रधांजलि सभा की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमिटी (मानवाधिकार विभाग ) के अध्यक्ष डा संजय कुमार सिंह ने की और कहा कि दोनो नेताओ की मृत्यु से ओबरा बिधान सभा क्षेत्र को अपूर्णिय क्षति हुई है । दोनो आत्मा के शांति हेतु 2 मिनट का मौन रखा गया । शोक सभा में विश्वनाथ मिश्रा, कमाल खान, मनोज मिश्रा, कुद्दुस अंसारी, सत्तार अंसारी, साहिद हुसैन, डा औसाफ अंसारी, डा सुरेंद्र सिंह यादव, मृत्युंजय सिंह, राजगीर सिंह, दिलीप सिंह उपस्थित थे ।