चीन में निर्मित वस्तुओं की जलाई गई होली 

  दाउदनगर में बाजार चौक के पास दीपक दयाल के नेतृत्व में बजरंग दल के राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत  बजरंग दल द्वारा  चीन में निर्मित वस्तुओं की होली जलाई गई। राष्ट्र के लोगों से अपील किया गया कि वह किसी भी दशा में चीन में बने समान का प्रयोग ना करें। कहा गया कि चीन एक ओर अपने उत्पादों को हमारे देश में बेचकर मुनाफा कमा रहा है और दूसरी ओर सीमाओं में घुसपैठ करा  अस्थिरता लाने का प्रयास कर रहा है।  दीपक दयाल ने कहा कि आज चाइना हमारे अर्थव्यवस्था पर निर्भर है अगर हम हिंदुस्तानी मिल कर चाइना समान का वहिष्कार करें तो उसकी हैसियत नहीं होगी कि वह  हमारे देश के ऊपर आँख उठाकर देखे और सीमा पर घुसपैठ कराने  को सोचे। अगर हम उसका विरोध करें तो हमारे देश के छोटे-बड़े उद्यमियों को बढ़ावा मिलेगा। होलिका जलाने के क्रम में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने चीनी सरकार मुर्दाबाद, स्वदेशी अपनाओ, चीनी समान का बहिष्कार करो ,और वंदे मातरम की  नारे  लगाकर लोगों से चाइनीज समान न खरीदने की अपील की। इस मौके पर श्याम कुमार पाठक ,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिसद के कॉलेज अध्यक्ष आर्य अमर केशरी, राजीव रंजन गहलौत, अंशु टाइगर , शंकर दयाल, सोनू बाबा, दीपक चंद्रवंसी,, विकास कुमार, रंजन चौधरी, राहुल शर्मा, अमित कुमार,संजय पाण्डेय,पवन कुमार, सुजीत कुमार, राजीव रंजन गहलौत ,रंजीत कुमार, बबलू प्रसाद गुप्ता ,दीपककुमार, सन्नी रॉक,विकाश कुमार ,विक्की गहलौत आदि प्रमुख रुप से मौजूद थे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.