दाउदनगर जन अधिकार पार्टी( लोकतांत्रिक) के प्रखण्ड अध्यक्ष गणेश कुमार ने पटना में जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अघ्यक्ष व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पु यादव को दाउदनगर जिउतीया लोकोत्सव देखने के लिये आमन्त्रित किया है। गणेश ने बताया कि उन्होंने वादा किया है कि इस उत्सव को देखने दाउदनगर आने का भरपूर कोशीश करेंगे।साथ ही श्री यादव ने उनसे कहा है कि इसे राजकीय दर्जा दिलाने के लिये आगामी सत्र में आवाज उठाएगें। उन्हें उत्तर कोयल परियोजना के लिये भी जाप टीम ने बधाई दिया।
