जन वितरण प्रणाली अंतर्गत काफी संख्या में पीला कार्डधारी इन दिनों परेशान हैं।यह स्थिति कई जगहों पर हो सकती है लेकिन फिलहाल दाउदनगर शहर के वार्ड संख्या 5 से लाभुकों की शिकायत प्राप्त हुई है।काफी संख्या में पीला कार्डधारी लाभुक निवर्तमान वार्ड पार्षद बसंत कुमार के पास पहुंचे और कहा कि जनवितरण दुकानदार रामस्वरूप सिंह द्वारा कहा जा रहा है कि पीला कार्ड रद्द हो गया है, आप लोग नया कार्ड के लिये आवासीय प्रमाण पत्र एवं न्यायालय से शपथ पत्र के साथ आवेदन जमा करें ।गरीब ,लाचार महिलाओं को आवासीय व कोर्ट में जाकर शपथ पत्र बनाने में पैसा के साथ परेशानी बढ़ गई है।जविप्र दुकानदार का कहना है कि उक्त पीला कार्ड धारी के महिला के नाम से ही कागजात बनानी होगी ।इस संबंध में जनवितरण दुकानदार के पास केवल मौखिक आदेश है।निवर्तमान वार्ड पार्षद ने जिला पदाधिकारी औरंगाबाद ,अनुमंडल पदाधिकारी दाउदनगर से किया है कि गरीबों के हित मे सरकार के नियमावली के आलोक में उचित कदम उठाते हुए गरीबों को कोर्ट द्वारा शपथ पत्र की अनिवार्यता खत्म की जाय ।आवासीय प्रमाण के लिये आधार कार्ड को जमा करते केवल पीला कार्ड धारियों को नही बल्कि अभी भी जो कार्ड से वंचित हैं उनका भी कार्ड बनाया जाय।

