मो.आशिफ की रिपोर्ट:-
दाउदनगर थानाक्षेत्र के धोबी टोला वार्ड नं 13 में बिजली के खंभे में सट कर एक बकरी की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि कई लोग बाल-बाल बच गये। बताया गया कि सीताराम रजक का बकरी था सूचना देकर बिजली काटी गई । पूर्व वार्ड पार्षद रविन्द्र प्रसाद गुप्ता ने इस बात की जानकारी ओवरसियर को भी दिया गया और इसे हटाकर नई पॉल और तार लगवाने की मांग की। अभी तक विभाग से कोई देखने वाला तक नही आया ।मुहल्ले के लोग भी गुस्से में दिखें। विभाग से जर्जर तार पोलो को बरसात को देखते हुए जल्द से जल्द बदलने की मांग की है।