भारतीय जनता पार्टी नगर अध्यक्ष शम्भु कुमार ने गुरूवार को राज्य मुख्य सुचना आयुक्त, बिहार सरकार, के पास सुचना के अधिकार के तहत द्वितीय अपील की है।केंद्र सरकार द्वारा पुराने जर्जर तारो को बदलकर केबल तार लगाने की महत्वाकांक्षी योजना से यह अपील जुडी हुई है।गत 14 जून को औरंगाबाद जिलाधिकारी से उन्होंने इस संबंध में सुचना मांगी गयी थी।गत 25 जुलाई को प्रथम अपील किया गया था।दोनों स्थानों से सूचना अप्राप्त हुई है, जो प्रशासनिक निष्क्रियता दिखाती है। शम्भू का कहना है कि इस योजना में दस से पंद्रह फीसद ही काम हो सका और अचानक 2016 में काम बंद हो गया।

