वैश्य समाज से जुड़े कई जातियों का जाति प्रमाण पत्र आर टी पी एस काउंटर से नही बन पा रहा है।यह स्थिति करीब डेढ़ वर्षों से भी अधिक समय से कायम है और अभी तक यह समस्या दूर नहीं हो पायी है।जाति प्रमाण पत्र बनवाने के इच्छुक अभ्यर्थियों को वसुधा केंद्र या साइबर कैफे ऑनलाइन आवेदन करना पड़ता है और तब प्रक्रिया के बाद जाति प्रमाण पत्र मिल पाता है।अभी भी लोग इस समस्या से त्रस्त हैं।प्रखंड के शमशेरनगर निवासी युवक दीपक कुमार,सत्येंद्र प्रसाद,राजन राज,अरविंद लाल,बैजनाथ प्रसाद,कमलेश प्रसाद गुप्ता,मनोज कुमार,प्रेम सागर समेत अन्य ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को आवेदन भेजकर कहा है कि दाउदनगर में वैश्य समाज के केसरी (कसौंधन) ,रौनियार, सुढ़ी, कसेरा,ठठेरा समुदाय के लोगो को जाति प्रमाण पत्र नही बन पा रहा है ,जिस के कारण छात्र छात्राओं को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। भारत सरकार एवं बिहार सरकार के अधीन बहाली में आवेदन करने हेतु इन सभी जातियों को केवल जाति प्रमाण पत्र की जरूरत पड़ रही है। आवेदन में वैश्य जाति से सम्बंधित सभी जातियो को जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने की व्यवस्था कराने का अनुरोध डी एम से किया गया है।
