नप दाउदनगर में किये गये कथित अनियमितता व कार्रवाई करने तथा शहर के गरीबों को शौचालय,आवास,सामाजिक सुरक्षा पेंशन समेत अन्य लाभ दिलाने समेत दस सूत्री मांगो को लेकर भाकपा माले द्वारा अनुमंडल कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया।भाकपा माले के टाउन सचिव बिरजू चौधरी एवं पूर्व मुख्य पार्षद धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में बाजार में प्रदर्शन करते हुए अनुमंडल कार्यालय के समक्ष पहुंचे और यह प्रदर्शन धरना में तब्दील हो गया।टाउन सचिव समेत अन्य वक्ताओं ने कहा कि जहां जरुरतमंद गरीबों लाचारों को सरकारी सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं,वहीं सक्षम लोग कथित रुप से पैसे,पहुंच व पैरवी के बल पर सारी सुविधाएं हासिल कर रहें हैं।नप में व्याप्त कथित अनियमितता की जांच हेतु डी एम द्वारा एसडीओ के नेतृत्व में तीन सदस्यीय जांच टीम बनाई गयी थी,9 माह बीतने के बाद भी किसी को नहीं पता कि उक्त टीम ने क्या जांच की और क्या कार्रवाई हुई।एसडीओ को सौंपे ज्ञापन में कथित अनियमितता के दोषियों पर कार्रवाई करने,नाली,गली एवं सड़क निर्माण में भी हुए कथित अनियमितता की उच्चस्तरीय जांच कराने,शहर के सभी गरीबों को बिना शर्त शौचालय व आवास देने,सामाजिक सुरक्षा पेंशन मिलने में हो रहे बाधाओं को दूर करने व नया पेंशन स्वीकृति को बिना शर्त व सरल करने,जविप्र में व्याप्त कथित अनियमिता व भ्रष्टाचार पर रोक लगाने,होल्डींग टैक्स के आधार पर कैंप लगाकर सी ओ द्वारा दाखिल खारिज व एलपीसी निर्गत करने,दाउदनगर पीएचसी को स्थानांतरित करने की साजिश पर रोक लगाने व महिला चिकित्सक की पदस्थापना करनू,बालू का खनन चालू कराने,शहरी गरीबों तीन डीसमील जमीन देने,शौचालय निर्माण की राशि 50 हजार करने की मांग की गयी है।इस मौके पर सुदामा सिंह,महेंद्र राम,कयूम अंसारी आदि ने प्रमुख रुप से संबोधित किया।अध्यक्षता अवकाशप्राप्त शिक्षक कृष्णा प्रसाद चंद्रवंशी ने की।

