दाउदनगर शहर के राजकीय मध्य विद्यालय संख्या 1 में एक समारोह आयोजित कर अवकाशप्राप्त शिक्षिका सीतापति कुमारी को विदाई दी गयी।शिक्षकों ने उपहार प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया और उनके मार्गदर्शन में किए गये कार्य को याद किया।अध्यक्षता करते हुए प्रधानाध्यापक रणविजय कुमार सिंह ने कहा कि वे करीब 16 वर्षों तक विद्यालय में पदस्थापित रहीं,कई वर्षों तक प्रभारी प्रधानाध्यापिका भी रहीं।31 जुलाई को ही उन्होंने अवकाश ग्रहण किया था और विद्यालय परिवार ने उन्हें गुरुवार को विदाई दी।शिक्षिका चिंता कुमारी,मंजू कुमारी,मालतीलता सिंहा समेत अन्य शिक्षकों ने उनके कुशल मार्गदर्शन को याद किया और उनके सुनहले भविष्य की कामना की।शिक्षकों ने कहा कि सीतापति कुमारी ने अपने पदस्थापना काल के दौरान शिक्षा के विकास में अमूल्य योगदान दिया।विद्यालय के विकास में भी इन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।इस मौके पर संकुल समंवयक राजेश कुमार,शिक्षक नौशाद अहमद,गुलाम रसूल,शिक्षिका प्रतिभा कुमारी,पूनम कुमारी,रिचा कुमारी,टोला सेवक पिंकी कुमारी।
