ज्ञान दीप समिति पुराना शहर द्वारा नकल अभिनय प्रतियोगिता को लेकर बैठक की गई । जिसकी अध्यक्षता चिंटू मिश्रा ने की।विचार विर्मश किया गया कि पिछले साल की तुलना में इस बार जितिया पर्व को भव्य तरीके से मनाया जाएगा।जितिया पर्व को बढ़ावा देने के लिये इस बार नकल अभिनय प्रतियोगिता का मंच भव्य और आकर्षक पुरस्कार का वितरण करने का निर्णय लिया गया।सभी के सर्वसम्मति से सदस्यों को प्रभार दिया गया, रामजी सोनी अध्यक्ष, बिन्नू कुमार उपाध्यक्ष,चिंटू मिश्रा सचिव,मन्नू कुमार उपसचिव,कोषाध्यक्ष विकाश कुमार व् राहुल चोरसिया, कार्यकारणी सदस्य प्रभु सोनी,दारा सोनी,दिग्गज कुमार,बिरजू,मनीष,बिरजू कुमार,सनोज एवं मंच संचालन का कार्य संतोष अमन को दिया गया सहयोगी के रूप में कन्हेया चौधरी व् प्रभात छोटू होंगे।तय किया गया कि दाउदनगर शहरवासियो से मंच अपील करेगा की सभी कलाकारों का मान – सम्मान और हौशला बढ़ाये ताकि हमारी लोक संस्कृति पूरे देश मे नाम हो और इसे राजकीय सम्मान मिल सके ।
बैठक विवेकानन्द मिश्र,अभिमन्नु,विकास,प्रकाश कुमार,मुकेश एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।

