आज दिनांक 31 अगस्त को जन अधिकार पार्टी (लो) के स्थापना दिवस पर कार्यकर्ताओं द्वारा इसे संघर्ष दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र यादव(औरंगाबाद) और प्रखण्ड अध्यक्ष (दाऊदनगर) गणेश कुमार के आह्वान पर स्थानीय जाप कार्यकर्ता पटना के लिये रवाना हुए।
बिहार में बाढ़ के कारण कई क्षेत्रों के लोगों का रहन सहन प्रभावित हुआ है। ऐसे में जाप द्वारा तमाम राजनीतिक पार्टियों पर यह आरोप लगाया जा रहा है कि इस दुःख कि घड़ी में कोई भी पार्टी जनता के साथ नहीं है बल्कि तमाम पार्टियाँ हाथ पर हाथ डालकर बैठि हुई हैं। जाप द्वारा यह भी कहा गया कि उनकी पार्टी के संरक्षक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद राजेश रंजन उर्फ़ पप्पु यादव ने बिहार के तमाम जिलो में लोगो के बीच जाकर उनके आसु पोछने का काम किया है। जन अधिकार पार्टी की तरफ से हर संभव आर्थिक मदद किया गया।
इस अवसर पर युवा शक्ति के प्रदेश महासचिव सह घटराईन पनचायत के मुखिया संजय यादव, दाऊदनगर प्रखण्ड अध्यक्ष गणेश कुमार, धिरेन्द सिंह, उपाध्यक्ष बलिन्दर यादव, प्रवक्ता अरूण कुमार मेहता तथा अन्य मौजूद थे।

