ओबरा विधायक वीरेंद्र कुमार सिंहा ने पुराना शहर वार्ड सख्या 5 माली टोला निवासी दिवंगत युवक देवेंद्र कुमार के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें ढाढ़स बंधाया।सोन नदी में डूबने के कारण रविवार को देवेंद्र की मौत हो गयी थी।विधायक श्री सिंहा पीड़ीत परिवार के घर पहुंचे और दिवंगत युवक के पिता कमलेश भगत व मां गीता देवी तथा परिजन निवर्तमान वार्ड पार्षद बसंत कुमार समेत अन्य परिजनों से मिलकर गहरी संवेदना जतायी।उन्होंने दिवंगत युवक के परिजनों को आपदा प्रबंधन के तहत चार लाख रुपये की राशि देने की मांग करते हुए तुरंत मोबाइल पर सीओ से बात की।उन्हें बताया गया कि दिवंगत युवक अपने माता पिता का एकलौता पुत्र था,उसके निधन इस परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।इस मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह,ओबरा प्रखंड अध्यक्ष रामप्रवेश सिंह,राजद नगर अध्यक्ष मुन्ना अजीज भी मौजूद थे।

