आज ओबरा में अभाविप ओबरा की इकाई के तरफ से पुष्कर अग्रवाल के नेतृत्व में छात्रो का एक दल ओबरा प्रखण्ड विकाश पदाधीकारी को एक ज्ञापन सौंपा और एक सार्वजनिक शौचालय बनाने की मांग की गई इस बारे में पुस्कर ने बताया की ओबरा एक प्रखण्ड है और साथ ही साथ एक बडा बाजर होते हुए भी एक भी सार्वजनिक शौचालय नहीं है यहां दुर दुर से लड़के लड़कियां यहा पढ़ने आते हैं। और तो और माहिलाये खरीदारी करने आती हैं पर शौचालय नहीं होने के वजह से उन्हे परेशानी का सामना करना पड़ता है नगर सह मंत्री सुदिप और सोनु ने बताया की अभाविप की सदस्यता अभीयान के दौरान कई लड़के लड़कियों ने इस समस्या के बारे में बताया था और इस पर कदम उठाने की मांग की इस अवसर पर राजेश पंकज औरंगाबाद नगर मंत्री अमित गुप्ता सोनु राहुल रंजन मनेश ललन इत्यादी उपस्थित थे।

