आज अभाविप ओबरा की इकाई के तरफ से नगर सह मंत्री सुदीप कुमार के नेतृत्व में हाकी के जादूगर ध्यान चन्द का जन्म दिनं के शुभ अवसर पर श्रधान्जली दी गई इसके बारे में अभाविप कार्यकर्ता पुस्कर ने बताया की आज ध्यान चन्द का नाम इतिहास के पन्नो में अंकित है उन्होने भारत को कई गोल्ड मेडल दिलाया
और भारतीय हाकी टीमं को दुनिया की बेस्ट टीम बनाई
पर आज भारतीय टीमं की हालत किसी से छिपी नहीं है अतः सरकार को इस पर ध्यान देने की ज़रूरत है इस अवसर पर राहुल कुमार ,विकरम कुमार रवी कुमार पंकज कुमार इतयादी उपस्थित थे

