
दाउदनगर पीएचसी में आयोजित ए एन एम व आशा स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की समीक्षा बैठक में पीएचसी प्रभारी डा.मनोज कुमार कौशीक,स्वास्थ्य प्रबंधक विकास शंकर व बी सी एम शशीकांत कुमार ने कहा की सर्वे रिपोर्ट बताता है कि कुल जनसंख्या में 17% बच्चे हैं और इन 17% में से छह प्रतिशत बच्चे कुपोषित होते हैं इसलिए गंभीरता व तत्परतापूर्वक कुपोषित बच्चों की पहचान कर उन्हें पोषण पुनर्वास केंद्र भेंजे।स्वास्थ्य प्रबंधक ने बताया कि उपलब्धि शून्य पाए जाने पर ए एन एम व आशा स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं से स्पष्टीकरण मांगा जा रहा है।बैठक में कमजोर नवजात एवं कम वजन वाले बच्चों की पहचान के बारे में बताया गया और कहा गया कि यदि कोई बच्चा अपनी मां का दूध नहीं पी रहा है तो उसे स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाएं।मातृ मृत्यु दर पर भी चर्चा की गयी और कहा गया कि 49 आयु वर्ग तक की यदि कोई गर्भवती महिला की मौत होती है तो उसके कारणों का पता लगाकर रिपोर्ट देनी है।आर सी एच रजिस्टर में योग्य दंपत्ति से बात कर उनके द्वारा अपनाए गये परिवार नियोजन के उपायों का डाटा इंट्री करना है।एस बी एन सी प्रपत्र समेत अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा की गयी।इस मौके पर डी आर यू के प्रखंड प्रबंधक नितेश कुमार,लेखापाल सुनील कुमार एवं मूल्यांकन एवं अनुश्रवण सहायक आलोक कुमार प्रमुख रुप से मौजूद रहे।