जदयू द्वारा तीसरे दिन भी प्रखंड अध्यक्ष रामानंद चंद्रवंशी के नेतृत्व में बाढ़ पीड़ीतों के सहायतार्थ भिक्षाटन अभियान चलाया गया।जदयू जिला उपाध्यक्ष विनय उर्फ अभय चंद्रवंशी ने बताया कि अभी तक 28 हजार 1 सौ रुपया इकट्ठा किया गया है।बुधवार को चौथे दिन भी भिक्षाटन अभियान चलाया जाएगा।दाउदनगर में भखरुआं मोड़ एवं बाजार में भिक्षाटन अभियान चलाया गया है।आपदा की इस घड़ी में सबों को आगे आकर बाढ़पीड़ीतों की मदद करनी चाहिए।भिक्षाटन अभियान से एकत्रित राशि को ड्राफ्ट बनाकर मुख्यमंत्री राहत कोष में भेजा जाएगा।इस मौके पर प्रखंड महासचिव दीपक पटेल,मुखिया अनील चंद्रवंशी,संजीव चंद्रवंशी,कमलेश चंद्रवंशी,कन्हाई पासवान,मुन्ना यादव,रजनीश शर्मा,ललन राम आदि प्रमुख रुप से मौजूद थे।