“उस्ताद बिस्मिल्लाह खान अवार्ड” से नवाज़े गए युवा रंगकर्मी सह फ़िल्म निर्देशक धर्मवीर भारती।
धर्मवीर भारती को यह महत्वपूर्ण अवार्ड बिहार के पूर्व मुख्य मंत्री जीतन राम मांझी और पटना नगर निगम की मेयर सीता साहू ने स्काडा बिजनेस सेंटर, सोन भवन पटना में दिया।
17वां बिहार सम्मान समारोह 2017 की चयन कमेटी ने इस वर्ष का उस्ताद “बिस्मिल्लाह खान सम्मान”, कला एवं संस्कृति वर्ग क्षेत्र में रंगमंच और फ़िल्म के क्षेत्र में उल्लेखनीय, असाधारण एवं सराहनीय कार्य हेतु स्काडा बिजनेस सेंटर, सोन भवन में धर्मवीर भारती को दिया गया।
धर्मवीर भारती ने यह सम्मान “नाट्य भारती ग्रुप” और “धर्मवीर फिल्म एंड टीवी प्रोडक्शन” के सभी रंगकर्मियों और फ़िल्म प्रोडक्शन टीम सदस्यों को समर्पित करते हुए कहा की यह उपलब्धी मेरे अकेले की नहीं है, पूरी टीम की है।
“उस्ताद बिस्मिल्लाह खान सम्मान” बिहार सिविल सोसाइटीज-समर्पण ( बाल विकास, मानसिक स्वास्थ्य, शोध एवं दिव्यांग पुनर्वास संस्थान ), बिहार विकलांग खेल अकादमी, पैरालिंपिक कमेटी ऑफ बिहार, बिहार स्पेशल ओलंपिक , बिहार नेत्रहीन खेल संघ, बिहार डेफ स्पोर्ट्स एसोसिएशन, बिहार बिकलांग छात्र संगठन, इंडियन स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ ऑटिज़्म, एक्शन फ़ॉर ऑल, तलाश एवं इंडियन स्पोर्ट्स फ़ेडरेशन फ़ॉर सेरेब्रल पाल्सी के संयुक्त तत्वाधान में प्रत्येक वर्ष दिया जाता है।

सम्मान समारोह में गया से कर्मवीर भारती,औरंगाबाद से अरुणोदय, दाऊदनगर से संकेत सिंह, पप्पू कुमार, अशोक कुमार, दीपारानी, मधुरानी के साथ कई लोग इस मौके पर उपलब्ध थे।

