संतोष अमन की रिपोर्ट:-
दाउदनगर मौलाबाग स्थित लक्ष्य कोचिंग द्वारा इंटर मीडिएट इंग्लिश की परीक्षा में सफल हुये छात्र छात्राओ को एक समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया।
इस संस्था से लगातार चौथा वर्ष बिहार पुलिस और सेल पुलिस में भी अच्छा परिणाम आया है और पायलट का भी सबसे ज्यादा रिजल्ट इस संस्था द्वारा दिया गया है।
बिहार पुलिस में सफल छात्रा नीरू कुमारी,अर्चना,रिंकी कुमारी छात्र चन्दन, विवेक,उदय सामिल हैं। हर सेक्टर में अभी 71 विद्यार्थी सरकारी नोकरी में जॉब कर रहे हैं।
इस संस्था से विद्यार्थी इंटर मिडियट में भी अच्छा परिणाम लाये थे।
संस्था के प्रबन्ध निदेशक ब्रजेश कुमार ने इस सफलता पर ख़ुशी जताते हुये सफल छात्रो को बधाई दिया।
निदेशक ओम प्रकाश ने बताया की इसी तरह चेप्टर बाई चेप्टर परीक्षा ली जायेगी एवं सम्मानित किया जायेगा।