राजकीय कादरी इंटर विद्यालय दाउदनगर का छात्र देवेन्द्र कुमार की मौत पर विद्यालय परिवार शोकाकुल है और नम्र आँखों से आज शोक सभा किया गया। जिसमे सभी छात्र/छात्राएं के साथ प्रभारी प्रधानाध्यापिका राधा कुमारी शिक्षक तनवीर अहमद,फिरोज अहमद,जितेन्द्र सिंह,मो नेयाज अहमद,नौशाद अंसारी,नर्गिश बानो,रीता सोनी,नवल किशोर सिंह,नरेंद्र कुमार दुबे,संतोष कुमार मौजूद थे।ज्ञात हो की देवेन्द्र उर्फ़ डब्लू की मौत सोन नद में डूबने से हो गई थी जो कमलेश भगत के पुत्र था जिनका घर वार्ड 5 में है।
