दाउदनगर नासरीगंज के बीच सोन नदी पर पुल निर्माण कर रही एचसीसी कंपनी द्वारा अररिया व पूर्णिया के बाढ़पीड़ीत इलाकों में पहुंचकर राहत सामग्री पहुंचाया गया।प्रोजेक्ट मैनेजर एम श्रीनिवास राव के निर्देशानुसार कंपनी के सेफ्टी ऑफीसर रमण दास,प्रशासनिक सहयोगी जंगबहादुर एवं सेफ्टी सुपरवाइजर विश्वजीत सिंह के नेतृत्व में एचसीसी कर्मियों की टीम बाढ़पीड़ीत इलाकों में पहुंची और वहां के समाजसेवी इंतेखाब आलम का सहयोग लेते हुए करीब पांच लाख रुपये की राहत सामग्री का पैकेट रविवार को बाढ़ पीड़ीतों तक पहुंचाया। कंपनी के प्रशासनिक प्रबंधक आशुतोष पांडेय ने बताया कि दो हजार पैकेट राहत सामग्री यहां से भेजे गये थे।इन पैकेटों में पांच किलो चावल,डेढ़ लीटर तेल,एक किलो चना,अमुल दूध का पैकेट,पीने का पानी,मोमबत्ती व माचिस समेत अन्य सामग्री हैं,जिससे बाढ़पीड़ीतों को राहत मिल सकेगी।कुछ स्थानों पर तिरपाल भी दिया गया है।बाढ़ जैसी आपदा की घड़ी में हम सभी को आगे आकर बाढ़पीड़ीतों की सहायता करनी चाहिए।
