पंतजलि योगपीठ हरिद्वार द्वारा संचालित पांच दिवसीय निशुल्क योग शिविर दाउदनगर के संसा ग्राम सूर्य मन्दिर के प्रांगण में हवनयज्ञ के साथ सम्पन्न हो गया।
इस योग शिविर के प्रशिक्षक सुरेश प्रसाद आर्य ने यज्ञ के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समस्त पूज्य कर्मो को यज्ञ कहा जाता है।भारतिय सनातन संस्कृति में पांच महायज्ञों में देवयज्ञ सबसे उत्तम है। यज्ञ हवन के माध्यम से वत्वरण में व्यप्त हानिकारक कीटाणु नष्ट हो जाता है और वातावरण में सुद्धि आ जाता है।तथा मौसमी बीमारी जैसे सर्दी,जुकाम,खांसी,पीलिया,पेचिस,हैजा,दस्त,एवं उल्टी जैसी बीमारी से बचा जा सकता है।इस मौके पर अध्यानन्द सिंह,ब्रज मोहन शर्मा अवकाश प्राप्त शिक्षक बेथनाथ सिंह , रालोसपा के मण्डल अध्यक्ष रंजीत कुशवाहा, मनोज कुमार,अशोक,अरुण,जीत,मुकेश,शिक्षका जनक दुलारी,सन्जु,अनीता ,मेना कुँवर,फुलिया देवी, एवम अन्य लोगो ने भाग लिया
पर्यावरण को बचाने के लिए पतंजलि की ओर से बृक्ष लगाओ,बृक्ष बचाओ अभियान के अंतर्गत सांसा सूर्य मंदिर के प्रांगण में नीम,पाकड़, एवम पीपल का बृक्ष को लगाया गया
