
दाउदनगर में 2 सितम्बर को बाबा गणिनाथ गोविन्द जी का 21 वां जयंती समारोह बाबा भूतनाथ मन्दिर सोन नदी के तट पर मनाया जायेगा इसके लिये तैयारी प्रारंभ कर दी गई है ।
पूजा समिति के सचिव पप्पू गुप्ता ने बताया कि इस समारोह में गया जिला औरंगाबाद सासाराम अरवल जिला के सभी हलवाई समाज के लोगो समारोह में भाग लेने की अपील किया गया है ।इस समारोह में हर साल की भाति इस वर्ष भी सांस्कृति कार्यक्रम के साथ साथ कैसट डांस ,मेंहदी प्रतियोगिता ,भाषण प्रतियोगिता ,क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है ।तैयारी को लेकर रविवार की रात लक्ष्मी भवन मे बैठक आयोजित की गई,जिसकी अध्यक्षता प्रहलाद प्रसाद ने की। इस मौके पर टिंकू कुमार , मंजीत अमन ,मोतीलाल ,धंनजय प्रसाद, कृपाल प्रसाद ,मनोज मोहित ,भोला,शारदा वृक्ष ,समेत कई लोग उपस्थित रहे। सभी ने कहा कि आयोजन में बढ़ चढ़ के हिस्सेदारी निभानी है ।गणिनाथ जयंती समारोह में सांस्कृति कार्यक्रम की प्रस्तुति में टैली क्लासेस् फेमिली के द्वारा नन्हे मुन्हे बच्चों द्वारा कराई जायेगी।