
सोन नदी में नहाने के दौरान देवेन्द्र उर्फ़ बबलू की मौत के घटना से इनके परिवार पर दुखों का पहाड़ ढाह दिया है,घर का इकलौता चिराग इस परिवार से छीन गया है। मृतक देवन्द्र अपने माता पिता का इकलौता पुत्र था,उसकी तीन बहने हैं माँ गीता देवी समेत सभी परिजनों का रोते रोते बुरा हाल है किसी तरह लोग उन्हें ढाढ़स बाँधने का प्रयास कर रहे थे।
भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला मंत्री विवेकानन्द मिश्र शोकाकुल परिवार से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया और ईश्वर से प्रार्थना किया की मृत आत्मा को शांति दें और पुरे परिवार को सहन शक्ति प्रदान करें। प्रशाशन से परिवार को उचित मुवावजा व् सरकारी सहायता की मांग भी की।
दाउदनगर नप के उप मुख्य पार्षद रहे कोशेलन्द्र सिंह,वार्ड पार्षद रहे रामावतार चौधरी ,स्वामी विवेकानन्द राष्ट्रीय युवा मंच के संयोजक अनुज पांडेय,जाप के प्रखण्ड अध्यक्ष गणेश कुमार व् उपाध्यक्ष प्रेम कुमार,अंगीरा ने भी पहुंच कर पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया।