दाउदनगर वासियों के लिए पोर्टल द्वारा आगामी 7 एवं 8 अक्टूबर को “दाउदनगर उत्सव” का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन के तहत आप सभी को विभिन्न क्रियाकलापों में शामिल होने का अवसर प्राप्त होगा। आप एक प्रतिभागी के तौर पर या फिर दर्शक के तौर पर उत्सव का मज़ा ले सकते हैं। चुकी यह उत्सव अपने नगर का है और अपने नगरवासियों के लिए है अतः इस उत्सव में शामिल होने के लिए किसी भी प्रकार का रेजिस्ट्रेशन फ़ी नहीं देना है।
रेजिस्ट्रेशन करने के लिए दिए गए लिंक को क्लिक करें:
O
Acha h
It’s a very good initiative. By this platform many students will motivated for next aim and be a responsible person of daudnagar.
Thanks