रेडियो पर सुनी गई  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की “मन की बात


दाउदनगर शहर के वार्ड संख्या12 में नगर भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की “मन की बात”रेडीयो पर सुनी।नगर भाजपा अध्यक्ष शंभु कुमार ने कहा कि भारतीय इतिहास मे रेडियो ने क्रांति लाया था। वत्तमार्न  समय मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी “मन की बात” के माध्यम से रेडियो से आम जन मानस तक सरकार के विकासात्मक सोच का आदान-प्रदान कर रहे हैं। ग्रामीण इलाकों मे भी प्रधानमंत्री के द्वारा प्रेरक बातें जगरूकता ला रहीं है।इस मौके पर  सुनील पाठक, डा०शिवसागर सिंह. राजन कुमार. राजकिशोर साव. विनोद प्रसाद ,धमेंद्र कुमार,गनौरी प्रसाद ,कोमल कुमार आदि प्रमुख रुप से मौजूद रहे।
स्वच्छता देश का हो जाएगा मिशन- 

प्रधानमंत्री की मन की बात भाजपा कार्यकर्ताओं एवं मोहल्ले के लोगों के द्वारा दाउदनगर में युवा भाजपा नेता धनंजय शर्मा के आवास पर भी  सुना गया।भाजपा के जिला प्रवक्ता अश्विनी तिवारी ने बताया कि मन की बात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने कहा कि आस्था के साथ न्याय भी होना चाहिए।  35वें मन की बात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जन धन योजना के तहत जो गरीबों का खाता खोला गया था उस जनधन खाता में ₹65000  करोड़ जमा है और वह गरीबो का पैसा है।प्रधानमंत्री  बीमा योजना,पेंशन योजना देश के लोगों को मिल रहा है इसका लाभ लें। गणेश चतुर्थी का शुभारंभ बाल गंगाधर तिलक द्वारा किया गया था, यह पर्व आपस में भाई-चारे प्रेम और स्वच्छता का प्रतीक है।केरल में ओनम का पर्व संपन्न हो रहा है वह भी समाज में प्रेम और भाईचारे और यह पर्व टूरिज्म को बढ़ावा दे रहा है। गांधी जी का सपना था अ पने घर के आस पास की स्वच्छता स्वच्छता नहीं है बल्कि समाज और देश के गंदगियों को साफ करना स्वछता का मिशन है और जब हम सभी देश के नागरिक ठान लेंगे तो स्वच्छता इस देश का मिशन हो जाएगा। प्रधानमंत्री जी ने कहा कि क्षमा करने वाला व्यक्ति वीर और ताकतवर होता है और आस्था पर हिंसा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।इस देश के प्रत्येक नागरिक को सम्मान से जीने का हक है। मन की बात में  छात्रों एवं नौजवानों को  प्रधानमंत्री ने संदेश दिया कि  नौजवानों को कंप्यूटर की जगह  खेल के मैदान में खेलना चाहिए । जो खेल गेम हम कंप्यूटर पर खेलते हैं  वह खेल हम  मैदानों में खेले । 29 अगस्त विश्व खेल दिवस  है ।5 सितंबर शिक्षक दिवस पर  उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज के धरोहर हैं  और शिक्षा से ही समाज का विकास हो सकता है। इस अवसर पर भाजपा जिला प्रवक्ता अश्वनी तिवारी के अलावे सुनील दुबे, विवेकानन्द मिश्र, धीरज पाठक ,जगरनाथ शर्मा,दाउदनगर मण्डल अध्यछ सुरेन्द्र यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता व आम लोग उपस्थित थे

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.